home/ Testimonials
Testimonials
testimonials
Meet Our Happy Patients
We are grateful to have had the opportunity to make a positive impact on the lives of so many individuals and their families.
एक साल पहले मुझे हल्का सा बुख़ार हुआ तो मैंने सरकारी अस्पताल में दिखाया। वहाँ डॉक्टर बे मुझे कैन्सर हॉस्पिटल आने की सलाह दी। यहाँ मुझे डॉक्टर गुंजन दीदी मिलीं और उन्होंने बताया कि मुझे ब्लड कैन्सर है। मम्मी पापा बहुत घबरा गए पर उन्होंने कहा कि मैं पक्का से ठीक हो जाऊँगा। पहले मुझे खून और प्लेटलेट्स चढ़ाए और फिर मेरी काफ़ी सारी कीमो हुईं। अब मैं हफ़्ते में एक बार दिखाने और दवा लेने के लिए आता हूँ। डॉक्टर दीदी ने कहा है कि एक साल मुझे दवा लेनी होगी और फिर मैं ठीक हो जाऊँगा। यहाँ सारा स्टाफ़ मेरा पूरा ध्यान रखता है।
जहेंद्र विश्कर्मा
उम्र १० वर्ष, नया गाँव दतिया
जब तकलीफ़ महसूस हुई तो मैं काफ़ी इधर उधर घूमी पर कोई फ़ायदा नहीं हुआ। तब अल्ट्रासाउंड करवाया और सीधे कैन्सर हॉस्पिटल आयी। मुझे सर्विक्स कैन्सर था। यहाँ पर डॉक्टर मोनिका दीवान ने मेरा ईलाज किया। मुझे २६ सिकाई दीं गयीं और कीमो भी दी गयीं। उसके बाद से मैं पूरी तरह से ठीक हूँ। अब मैं सिर्फ़ रेगुलर चेकअप के लिए आती हूँ। यहाँ डॉक्टर मोनिका और डॉक्टर गुंजन मेरी सेहत का पूरा ख़याल रखते हैं। इस पूरे दौरान पूरे स्टाफ़ का व्यवहार बिल्कुल घर जैसा था। मुझे ज़रा सी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। आयुष्मान का भी पूरा लाभ मिला।
कविता प्रजापति
ग्वालियर, उम्र ४९ वर्ष
मुझे यूटरस का कैन्सर था जिसका ईलाज कैन्सर हॉस्पिटल में किया गया। मेरा ऑपरेशन काफ़ी जटिल था क्यूँकि मेरे पेट में ३.५ किलो का गोला था जो फट गया था। कुशलता से १२ अगस्त २०१३ को डॉक्टर सुल्ताना ख़ान ने मेरा ऑपरेशन किया। वर्तमान में मेरी देख रेख डॉक्टर मोनिका दीवान कर रहीं हैं। ऑपरेशन के उपरांत मुझे ४ कीमो भी दी गयीं थीं। ५ साल लगे लेकिन अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ। पूरे स्टाफ़ ने मेरी बहुत अच्छे से देखभाल की। मुझे यहाँ दूसरी ज़िंदगी मिली। अब मैं समय समय पर अपने चेकअप के लिए आती रहती हूँ।
श्रीमती सरोज सिंह
नयागाँव भिंड, उम्र ५० वर्ष
मेरे ब्लड कैन्सर का ईलाज कैन्सर अस्पताल में २०१४ से चल रहा है। जब मैं पहली बार यहाँ आया तो डॉक्टर बी आर श्रीवास्तव ने मेरा चेक अप किया और मेरी बीमारी की पुष्टि की। तब से अब तक वो जैसा कहते हैं मैं वैसा करता जाता हूँ। मुझे उनपर पूरा भरोसा है। अब मैं, हर दो महीने में यह आता हूँ, खून की जाँच करवाता हूँ और दवाइयाँ लेता हूँ। कभी कभी सूखी खांसी हो जाती है और कमज़ोरी आ जाती है, ऐसे में फिर मुझे खून चढ़वाया जाता है। पूरी यहाँ के ईलाज और डॉक्टर साहब पर पूरा भरोसा है। और मुझे यक़ीन है मैं जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाऊँगा।
ज्ञान मोहन
उम्र ४७ वर्ष, जालोंन
Home/ Testimonials
Testimonials
Schedule your appointment
We understand that your health is of utmost importance, and we are here to provide you with the best care and support during your cancer journey.
Schedule your appointment
We understand that your health is of utmost importance, and we are here to provide you with the best care and support during your cancer journey.